लखनऊ, अप्रैल 25 -- -सीएम योगी ने कहा- सफलता आपकी स्थायी साथी बने, यही शुभकामना है -विफलता आत्ममूल्यांकन का अवसर, निराश न हों- फिर से करें प्रयास लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों की मेधा, मेहनत और अनुशासन का परिणाम है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि छात्रों का परिश्रम जीवन की हर परीक्षा में उन्हें प्रतिष्ठा दिलाएगा और सफलता उनकी स्थायी साथी बनेगी। मुख्यमंत्री योगी ने विशेष रूप से मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इन छात्रों ने अपने अथक परिश्रम और दृढ़ निश्चय से यह उपलब्धि हासिल की है, जो उनके माता-पिता और गुरुजनों को गर्व से भरने वा...