नई दिल्ली, जुलाई 19 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। एक के बाद एक सिलसिलेवार हुई इन मुलाकातों में संगठन, सरकार और प्रदेश की विकास योजनाओं पर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि इसके बाद जल्द ही राज्य के प्रदेश अध्यक्ष का फैसला हो सकता है। मुख्यमंत्री योगी की पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ हुई इन मुलाकातों को प्रदेश की भावी राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य के नए संगठन अध्यक्ष को लेकर मुख्यमंत्री की राय ली है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद अब जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कार्यक्रम घोषित कर, नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। संकेत हैं कि नया अध्य...