प्रयागराज, जनवरी 23 -- शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के सीएम योगी पर दिए गए बयान की पुरी पीठ के स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह धर्म का मेला है। यहां पर अपने लक्ष्य लेकर आना गलत है। मुख्यमंत्री जो कि एक संत हैं और बहु प्रतिष्ठित गोरखपीठ के पीठाधीश्वर हैं, जिन्होंने बचपन से उस व्यवस्था को न सिर्फ देखा, बल्कि उसी व्यवस्था में पले-बढ़े हैं, उन पर ऐसी टिप्पणी अशोभनीय है। जिसे दोहराना भी पाप है। स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ ने अपने पट्टाभिषेक के 31 वर्ष पूर्ण होने पर अपने शिविर में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से कहा कि मौनी अमावस्या किसी भी कुम्भ या माघ मेले का सबसे बड़ा स्नान पर्व है। यहां पर व्यवस्थाओं को सुचारू कर पाना निश्चित ही पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती रहती है। ऐसे में कुछ व्यवस्थाएं बन...