प्रयागराज, नवम्बर 22 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह प्रयागराज में गंगा पूजन कर माघ मेले की तैयारी की औपचारिक शुरुआत की। मुख्यमंत्री रामबाग स्थित विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी की आवास पर हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद संगम क्षेत्र स्थित वीआईपी घाट पहुंचे। घाट से नाव पर संगम गए और वहां जेटी पर गंगान पूजन किया। सीएम योगी ने गंगा पूजन कर माघ मेला की कुशलता के लिए आशीष मांगा। इस दौरान प्रयागराज के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सांसद, विधायक भी मौजूद रहे। पांच मिनट गंगा पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री वोट से वापस वीआईपी घाट आए बड़े हनुमान जी का दर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री मेला की तैयारी की समीक्षा करने आई ट्रिपल सी गए। इससे पहले मुख्यमंत्री विशेष विमान से लखनऊ से प्रयागराज एयरपोर्ट आए। यह भी पढ़ें- राम...