लखनऊ, जुलाई 3 -- गर्वनमेंट ई मार्केटप्लेस (GeM) यानी जेम के प्रभावी होने के बाद से काम की तलाश में परेशान हो रहे भूतपूर्व सैनिकों और होमगार्ड के जवानों को योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी राहत दे दी है। योगी सरकार ने गुरुवार को कैबिनेट मीटिंग में पूर्व सैनिक और होमगार्ड जवान की सेवा जेम पर गए बिना सीधे पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के जरिए करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू), स्थानीय निकाय, शैक्षणिक संस्थान समेत सरकारी और अर्द्ध-सरकारी संगठनों में सुरक्षा ड्यूटी के लिए उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड के जरिए इनकी सेवा ली जा सकेगी। उत्तर प्रदेश में पहले इन संगठनों में जरूरत के मुताबिक दक्ष, अनुशासित और प्रशिक्षित पूर्व सैनिक और होमगार्ड जवान की सेवा लेने की व्यवस्था थी। लेकिन के...