लखनऊ, नवम्बर 10 -- दिल्ली धमाके के बाद अफसरों ने बैठक की, खुफिया एजेन्सी सर्तक हुई लखनऊ, विशेष संवाददाता दिल्ली में लाल किले के पास कार में धमाके को देखते हुए यूपी में हाई अलर्ट कर दिया गया है। पूरे प्रदेश की नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू की गई। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिए कि सभी धार्मिंक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी जाए। साथ ही हर प्रमुख स्थानों, रेलवे, बस स्टेशनों के पास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर हर आने-जाने वालों पर नजरें रखी जाए। दिल्ली धमाके का असर यूपी में भी दिखा। घटना के कुछ देर बाद ही प्रदेश के हर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई। मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी के साथ पूरे घटनाक्रम पर चर्चा की और प्रदेश के प्रमुख मंदिरों व खास स्थानों की सुरक्षा को लेकर कई तरह के निर्दे...