लखनऊ, सितम्बर 6 -- योगी ने चुलबुल से सिक्का ले कराया टॉस, घंटा बजाकर शुरू करवाया फाइनल - यूपी प्रीमियर टी-20 लीग के फाइनल मैच में शामिल हुए मुख्यमंत्री, बोले- बीसीसीआई दे यूपी को दो टीमें लखनऊ, विशेष संवाददाता। यूपी प्रीमियर टी-20 लीग के समापन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम पहुंचे। उनके पहुंचते ही पूरे स्टेडियम में हर तरफ से योगी-योगी के नारे लगने लगे। मुख्यमंत्री ने रोबोट चुलबुल से सिक्का लेकर दोनों टीमों के बीच टॉस करवाया। इसके बाद घंटा बजाकर उन्होंने काशी रुद्रास और मेरठ मावेरिक्स के बीच फाइनल मैच शुरू करवाया। योगी ने बीसीसीआई के वरिष्ठ पदाधिकारियों, सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ मैच का आनंद भी लिया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान बीसीसीआई से यूपी को दो टीमें देने की मांग की त...