गोरखपुर, अक्टूबर 1 -- गोरखपुर, निज संवाददाता शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि को गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को महागौरी की आराधना की। महानवमी तिथि पर बुधवार को कन्या पूजन करेंगे। कन्याओं के पांव पखारकर नारी सम्मान की सनातन आस्था का संदेश देंगे। बुधवार को गोरक्षपीठाधीश्वर की अगुवाई में विजयदशमी शोभायात्रा निकाली जाएगी। गोरखनाथ मंदिर स्थित शक्तिपीठ में मंगलवार को गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महागौरी की आराधना की। बुधवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे वह कन्या पूजन का अनुष्ठान करेंगे। अगले दिन गुरुवार को विजयदशमी पर गोरक्षपीठाधीश्वर प्रात: 9:20 बजे गुरु गोरखनाथजी और फिर गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित समस्त देव विग्रहों का पूजन करेंगे। अपराह्न एक बजे से तीन बजे तक गोरक्षपीठाधीश्वर का तिलकोत्सव कार्यक्रम होगा...