लखनऊ, अप्रैल 27 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री का सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की संभावना है। माना जा रहा है इस दौरान दोनों नेताओं से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार आदि के बारे में चर्चा होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शाहजहांपुर, हरदोई और हापुड़ में गंगा एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया और उसके बाद वह दिल्ली रवाना हो गए। वहां मुख्यमंत्री ने पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और उन्हें राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। साथ ही पहलगाम में ...