नई दिल्ली, मई 22 -- उत्तर प्रदेश में पिछले 4 दिन से मौसमी उथल-पुथल और आंधी-बारिश-ओलावृष्टि से तबाही के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सुबह-सुबह अफसरों को फील्ड में दौड़ा दिया है। उन्होंने प्रशासनिक मशीनरी को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया है। प्रदेश के जिन जिलों में आंधी-बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात हुआ है, सीएम ने उन जिलों के अधिकारियों को प्रभावितों को पूरी तत्परता से राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने अफसरों से कहा है कि क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें और राहत के काम पर खुद पर नजर रखें। सीएम योगी ने अधिकारियों को प्रदेश में आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में प्रभावितों के बीच राहत राशि का वितरण तत्काल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मौसम की मार से घायल हुए लोगों का अच्छे ढंग से इलाज कराया जाए। फसलों को हुए न...