गोरखपुर, मई 11 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता दो दिवसीय दौरे पर रविवार को गोरखपुर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पयर्टन विकास की परियोजना का शिलान्यास एवं नागरिक सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। सीएम रविवार को कोतवाली थाना के बगल में 27 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 'परमहंस योगानंद जन्मस्थली स्मृति भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। वहीं, सोमवार को सिविल लाइन प्रथम में गोरखपुर क्लब के सामने 11.72 करोड़ रुपये की लागत से बने तीन मंजिला अर्बन फैसलिटेशन सेंटर (जोनल आफिस) और 2.50 करोड़ रुपये से बने सीनियर सिटीजन डे-केयर सेंटर का लोकार्पण करेंगे। परमहंस योगानंद की जन्मस्थली पर 1450 वर्ग मीटर में 'श्री परमहंस योगानंद जन्मस्थली स्मृति भवन निर्माण होगा। रविवार की अपराह्न 3.30 बजे होने वाले शिलान्यास समारोह के लिए तैयारियां...