सोनभद्र, दिसम्बर 5 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद साईकल से लखनऊ योगी दरबार में गुहार लगाने के लिए निकले 20 श्रमिकों को पुलिस ने महज 10 किलोमीटर के भीतर ही रोक दिया। मामला शक्तिनगर क्षेत्र के एनटीपीसी सिंगरौली प्लांट में कार्यरत संविदा श्रमिकों का है। शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे एनटीपीसी सिंगरौली प्रबंधन कार्यालय से योगी दरबार के लिए साइकिल से निकले थे कि बीना क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर कोहरौलिया के समीप शक्तिनगर -बीना पुलिस ने उन्हें रोक दिया।सूचना मिलने पर पहुंचे थाना प्रभारी राम दरस राम नें आक्रोशित श्रमिकों को प्रबंधन से वार्ता करने का हवाला देते हुए समझा बुझा वापस घर भेजा। श्रमिकों का आरोप था कि संविदा कम्पनी उनका शोषण कर रही है। 12 घंटा ड्यूटी कराकर 8 घंटे का वेतन दिया जा रहा है। निजी कंपनी प्रबंधन का कहना है कि श्रमिकों को पूरा भुगत...