मिर्जापुर, जनवरी 6 -- योगी ज्वाला बने पतंजलि युवा भारत के यूपी का सह राज्य प्रभारी मिर्जापुर, संवादाता l जनपद के राष्ट्रीय योगासन जज योगी ज्वाला सिंह को पतंजलि युवा भारत उत्तर प्रदेश का सह राज्य प्रभारी का उत्तर दायित्व सौंपा गया है। यह दायित्व योग गुरु स्वामी रामदेव ने यसौंपी है l योगी ज्वाला को पिछले 18 वर्षों से अथक प्रयास और मेहनत से कर रहे योग सेवा स्वदेशी सेवा का नित प्रचार प्रसार और अनवरत योग पथ पर चलते हुए लाखों लोगों को योग से आयुर्वेद और स्वदेशी सेवा से जोड़ने, योग आयुर्वेद से निरोग बनाने की दिशा में सक्रिय हैं। युवा भारत के केंद्रीय प्रभारी रामाशीष ने उम्मीद जताया कि योगी ज्वाला के नेतृत में उत्तर प्रदेश में नए युवा योग आयुर्वेद और स्वदेशी अभियान से जुड़ेंगे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...