संवाददाता, दिसम्बर 24 -- यूपी के कानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बिजनेस पार्टनर पर धोखाधड़ी का आरोप लगा बर्रा विश्वबैंक रहने वाले कारोबारी ने सोमवार रात को चाकू से दोनों हाथों की सात-आठ बार नस काटी और फिर मफलर से फंदा लगाकर जान दे दी। उसने मुख्यमंत्री योगी के नाम सुसाइड नोट भी लिखा है। इसमें उसने सीएम को न्यायप्रिय बताते हुए परिवार को न्याय दिलाने की बात कही है। कारोबारी की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बर्रा विश्व बैंक डी ब्लॉक निवासी 46 वर्षीय ओमेंद्र सिंह पत्नी अंजना और बेटों मांडव्य व मार्तव्य के साथ रहते थे। उनकी पत्नी हैलट में स्टाफ नर्स हैं। बड़े भाई उदय ने बताया कि करीब छह साल से ओमेंद्र दामोदर नगर में रहने वाले दिव्येंद्र सचान के साथ पार्टनरशिप में सोलर पैनल का काम कर रहे थे। दिव्येंद...