नई दिल्ली, मई 15 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार कोे लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट बैठक में सेना के शौर्य पर धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया। ऑपरेशन सिंदूर पर मंत्रियों ने प्रधानमंत्री एवं भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम पर अभिनंदन प्रस्ताव पास किया। इसके साथ ही कैबिनेट मीटिंग में 10 अहम प्रस्ताव पास हुए। नागरिक उद्द्यान विभाग 18 पायलट समेत विभिन्न वर्गों के कर्मचारियों का वेतन बढ़ा दिया गया है। दस प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सबके लिए सातवां वेतन लागू कर दिया गया है। कैबिनेट ने दुग्ध नीति में बदलाव का फैसला लिया है। इससे पूंजीगत अनुदान 35 प्रतिशत मिलेगा। इस फैसले से डेयरी सेक्टर के छोटे निवेशको को लाभ होगा। इसके साथ ही प्रदेश में पांच सीड पार्क बनाने पर प्रस्ताव पास हुआ है। इसमें पहला पार्क लखनऊ के अटारी में ब...