नई दिल्ली, जुलाई 22 -- Yogi Cabinet meeting: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। लखनऊ के लोकभवन में योगी आदित्यनाथ अध्यक्षता में होने वाली इस बैठकं में दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी दिलाई जाएगी। अब महिलाओं को एक करोड़ रुपये तक की संपत्ति की रजिस्ट्री पर लगने वाले स्टांप शुल्क में एक प्रतिशत की छूट दी जाएगी। अभी महिलाओं को 10 लाख रुपये तक की संपत्ति की रजिस्ट्री पर स्टांप शुल्क में दस हजार की छूट दी जाती है। इसके अलावा दो दर्जन नगरीय निकायों के सीमा विस्तार के फैसले पर मुहर लग सकती है। इसके साथ ही सात नई नगर पंचायतों के गठन के प्रस्ताव को भी मंजूर कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के वर्षाकालीन सत्र अगस्त के पहले हफ्ते में बुलाने संबंधी प्रस्ताव को हरी झंडी दी जाएगी। इसके अलावा सीएजी रिपोर्ट के ...