वाराणसी वार्ता, जुलाई 23 -- उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही वाराणसी में लोक निर्माण विभाग ने दालमंडी मार्ग के चौड़ीकरण के लिये नाप-जोख का कार्य शुरू कर दिया है। इस परियोजना से श्री काशी वश्विनाथ मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी। भूमि अधिग्रहण और भवनों के विस्थापन का प्रावधान भी किया गया है। इसे मूल स्वीकृत योजना में सम्मिलित किया गया है। सुदृढ़ीकरण के अंतर्गत प्रभावित लोगों को मुआवजा प्रदान करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। 650 मीटर लंबे इस मार्ग को 17 मीटर चौड़ा किया जाएगा। वर्तमान में दालमंडी मार्ग कुछ स्थानों पर मात्र 3 से 4 मीटर चौड़ा है। इसके कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण पर 215.88 करोड़ रुपए की लागत आएगी। मैदागिन, ...