नई दिल्ली, मई 6 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में 11 महत्वपुर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है। बैठक के बाद मंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि कई प्रस्ताव रखे गए जिसमें 11 प्रस्तावों पर सहमति बनी है। उत्तर प्रदेश स्टेट कैरिज बस अड्डा कॉन्ट्रैक्ट कैरिज व आल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क (स्थापना व विनियमन) नीति-2025 को मंजूरी मिल गई है। साझेदारी के साथ 2 एकड़ जमीन पर प्राइवेट बस स्टेंड खुलेंगे। इसके साथ ही नई तबादला नीति को मंजूरी मिल गई है। तबादले 15 मई से 15 जून तक होंगे। तबादला विभागाध्यक्ष मंत्री की अनुमति से कर सकेंगे। यूपी अडानी पावर लिमिटेड से बिजली खरीदेगा। रुपया 5.383 प्रति यूनिट बिजली ली जाएगी। 25 साल में 2958 करोड़ की बचत होगी। वैश्विक क्षमता केंद्रों के लिए निवे...