नई दिल्ली, मई 15 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को 11 बजे लखनऊ के लोकभवन में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। इसमें उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम समेत करीब एक दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी के लिए रखा जा सकता है। कैबिनेट की बैठक में अमृत योजना में निकाय अंश का बंटवारा, कुछ विकास प्राधिकरणों का सीमा विस्तार करने, शीड पार्क बनाने और शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह विभागों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे। इससे पहले मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में में नई पार्किंग नीति और नई ट्रांसफर नीति समेत 11 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी थी। इसके साथ ही राज्य कर विभाग का दर्जा व्यवसायिक से बदलकर सेवारत विभाग किया गया। इससे कार्या...