लखनऊ, जुलाई 3 -- Yogi Cabinet Meeting: यूपी में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज सुबह 11 बजे लोकभवन में होगी। इस बैठक में राज्य से जुड़े कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। प्रदेश के शहरों में अब गुजरात की तर्ज पर मकान के साथ दुकान भी बनाने से संबंधित अहम प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा। इसके साथ ही लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण को मंजूरी मिल सकती है। बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण नियमावली का प्रस्ताव भी पास हो सकता है। वहीं नगर विकास विभाग के लखनऊ के वृंदावन योजना में पीपीपी मॉडल पर बस टर्मिनल टर्मिनल बनाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। आवास विभाग के भवन निर्माण उपविधि प्रस्ताव के तहत मकान दुकान कंपलेक्स वॉशरूम बनाने वाले को सुविधा मिलेगी इतना ही नहीं बेसम...