गोरखपुर, नवम्बर 27 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। तकरीबन साढ़े तीन दशक पहले स्थापित गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछले आठ सालों में पूर्वांचल के औद्योगिक विकास का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। प्रगति गाथा के स्मरण, वर्तमान परियोजनाओं के मूर्तमान स्वरूप और भावी निवेश-रोजगार का खाका खींचने के लिए गीडा का तीन दिवसीय 36वां स्थापना दिवस समारोह 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक मनाया जाएगा। 29 नवंबर को समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस अवसर पर वह भूमि आवंटन प्रमाण पत्र वितरण और औद्योगिक इकाइयों के लोकार्पण-शिलान्यास के जरिए हजारों करोड़ रुपये के निवेश और हजारों लोगों के लिए रोजगार का मार्ग प्रशस्त करेंगे। वहीं, गीडा की तरफ से लगाए जा रहे राज्य स्तरीय व्यापार मेला का भी शुभारंभ होगा। गीडा की स्था...