विशेष संवाददाता, नवम्बर 26 -- यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने बुधवार को सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड कार्यालय का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि उम्मीद पोर्टल में वक्फ संपत्तियों का पूरा विवरण दर्ज नहीं था, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद मंत्री ने समीक्षा के दौरान वक्फ बोर्ड के सभी कर्मचारियों की 5 दिसंबर तक छुट्टियां रद्द करने का आदेश दिया और कहा कि रिकार्ड रूम की सभी फाइलों को जल्द से जल्द डिजिटल किया जाए। साथ ही उन्होंने वक्फ संपत्तियों से जुड़ी सभी फाइलों और दस्तावेजों के सही रख-रखाव पर भी जोर दिया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने प्रदेशभर से आए वक्फ मुतवल्लियों से मुलाकात कर उन्हें वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण, प्रबंधन, पारदर्शिता और डिजिटलीकरण की प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्हों...