नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी के दो दिवसीय रायबरेली दौरे के दौरान सियासी हलचल तेज रही। भाजपा के नेता और योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी के दौरे का विरोध किया और उनका काफिला रोका, हाईवे पर बैठ गए। दूसरी तरफ़ उसी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह उनके बेटे हरचंदपुर ब्लॉक प्रमुख पीयूष प्रताप सिंह राहुल गांधी से हंसते हुए हाथ मिलाते दिखे। खुद दिनेश सिंह भी मुस्कराते नजर आए। सांसद राहुल गांधी कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में गुरुवार को दिशा की बैठक की। बैठक शुरू होते ही ऊंचाहार के विधायक मनोज पांडे ने बहिष्कार कर दिया। वह बैठक छोड़कर बाहर आ गए। दरअसल, विधायक मनोज पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां को जो अपशब्द कहे गए, उसका निंदा प्रस्ताव बैठक में रखा जाए। इस प्रस्ताव को नकार दिया गया। उन्होंने कहा ...