कन्नौज, अप्रैल 24 -- यूपी के कन्नौज में तिर्वा स्थित मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को भाजपा की ओर से आयोजित बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान कार्यक्रम में हंगामा हो गया। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने जैसे ही मंच पर पहुंचकर संबोधन शुरू किया, लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। समझाने पहुंचे पुलिस वालों से भी धक्कामुक्की की गई। बाद में पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जैसे-तैसे लोगों को समझाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। बताया जा रहा कि हंगामा करने वाले लोग प्रेमी संग गई एक युवती को परिजनों के हवाले करने की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि पुलिस उनका सहयोग नहीं कर रही है। हंगामे और नारेबाजी का वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सम्मान कार्यक्रम में मंत्री असीम अरुण के अलावा जिले की प्रभारी मंत्री...