नई दिल्ली, जुलाई 1 -- समाजवादी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मंगलवार को 52वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। उनके जन्मदिन पर तांता लगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद मायावती समेत समेत कई नेताओं ने बधाई दी और उनके दीर्घायु होने की कामना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! इसके बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में सांसद श्री अखिलेश यादव जी को आज उनके जन्म दिन पर हार्दिक बधाई तथा उनके सुखी व दीर्घायु जीवन की भी ढेरों शुभकामनायें। वहीं राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 'एक्स' पर अप...