लखनऊ, अप्रैल 16 -- -शुभेंदु अधिकारी बोले-योगी की पश्चिम बंगाल में जरूरत, यहां आकर हिन्दुओं की रक्षा करें -केशव प्रसाद मौर्य, भूपेंद्र चौधरी ने किया ममता पर पलटवार लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में हिन्दुओं के साथ हो रही हिंसा पर वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरे जाने के बाद बुधवार को उन पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से यूपी की सियासत गर्मा गई है। ममता ने जहां योगी आदित्याथ को भोगी बताया है। वहीं भाजपा के पश्चिम बंगाल में बड़े नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी की यहां बहुत जरूरत है। वह पश्चिम बंगाल आकर हिन्दुओं की रक्षा करें। ममता की टिप्पणी पर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी करारा पलटवार किया है। दरअसल,...