वरिष्‍ठ संवाददाता, फरवरी 18 -- Gangster on Fraudsters: योगी कारपोरेशन ऑफ इंडिया के नाम से फर्जी संस्था बनाकर ठगी करने वाले गोरखपुर के गिरोह के कथित सीईओ और निदेशक पर गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया है। दोनों को करीब एक वर्ष पहले गोरखनाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। ये संस्था का सदस्य, पदाधिकारी बनाने तथा सरकारी विभागों में काम करवाने का झांसा देकर जालसाजी करते थे। अब पुलिस इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर अवैध कमाई का ब्योरा जुटा रही है। फर्जी संस्था का सीईओ केदारनाथ महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र सतगुरु मुजुरी बाजार, जबकि निदेशक हर्ष चौहान उर्फ योगी हर्षनाथ मधुबन वाबूधाम जिला गाजियाबाद का रहने वाला है। जांच में सामने आया था कि ये पहचान पत्रों की कूटरचना कर लोगों से जालसाजी करते थे। योगी कारपोरेशन ऑफ इण्डिया नामक संस्था बनाकर सोश...