गोरखपुर, अप्रैल 1 -- -फरार चल रहे गैंग लीडर महराजगंज के केदारनाथ उर्फ योगी ने कोर्ट में किया सरेंडर -26 मार्च को एक आरोपित हर्ष चौहान उर्फ योगी को गाजियाबाद से पुलिस ने पकड़ा था -कानपुर की भाजपा नेत्री ने कराया था मुकदमा, पुलिस ने किया था गैंगस्टर का केस गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। योगी कारपोरेशन बनाकर जालसाजी करने वाले गैंग के लीडर महराजगंज जिले के रहने वाले केदारनाथ उर्फ योगी ने मंगलवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। वह लम्बे समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। गैंग के एक सदस्य हर्ष चौहान को पुलिस ने 26 मार्च को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजवा दिया था। पुलिस ने उसके गाजियाबाद स्थित घर से उसे पकड़ा था। कानपुर नगर के सचेण्डी थाना क्षेत्र के गढ़ी भीमसेन की रहने वाली भाजपा की तत्कालीन मंडल मंत्री ने वर्ष 2023 में कैंट थाने मे...