लखनऊ, जुलाई 2 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राज्य सरकार द्वारा 4 से 6 जुलाई तक लखनऊ के अवध शिल्पग्राम आयोजित में होने जा रहे 'उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025 का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन करेंगे। उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह महोत्सव प्रदेश के आम उत्पादकों को वैश्विक बाजारों से जोड़ने तथा आम के विविध स्वरूपों को आमजन तक पहुंचाने की दिशा में एक सशक्त पहल है। श्री सिंह ने बताया कि महोत्सव का उद्घाटन चार जुलाई को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रदेश के आमों को लंदन, दुबई सहित अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात के लिए रवाना करेंगे, स्मारिका का विमोचन करेंगे एवं प्रदेश के प्रगतिशील आम उत्पादकों का सम्मान करेंगे। उन्होंने बताया कि महोत्सव मे...