संभल, अगस्त 7 -- सीएम के कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री गुलाब देवी ने अपने संबोधन में कहा कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की जनता के विश्वास का प्रतीक बन चुके हैं। वे जिस प्रकार सम्भल में जिला मुख्यालय की स्थापना कर रहे हैं, वह यहां के लोगों के लिए ऐतिहासिक क्षण है। आज मुख्यमंत्री योगी किसानों के लिए एक मजबूत सहारा बने हुए हैं। किसान सम्मान निधि के माध्यम से न केवल आर्थिक सहायता मिल रही है, बल्कि वह बीमारी के समय भी राहत बन रही है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की जनता कहती है यदि कोई मुख्यमंत्री हो, तो वह योगी आदित्यनाथ जैसा हो। मुख्यमंत्री ने दया का भंडार खोल दिया है, प्रदेश के विकास के लिए खजाने के द्वार खोल दिए हैं। सम्भल को उन्होंने कृषि अनुसंधान केंद्र, स्टेडियम, दो रोडवेज डिपो और एक ओवरब्रिज की सौगात दी है, जबकि दो और ओवरब्रिज की ...