लखनऊ, सितम्बर 16 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक भाजपा विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से सेवा पखवाड़ा मनाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी मुजफ्फरनगर तथा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह फिरोजाबाद में बुधवार को सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे। राजधानी लखनऊ के जीपीओ पार्क में बुधवार को प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि इस मौके पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह एवं कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद रहेंगे। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रदेश सरकार के मंत्री, प्रदेश पदा...