गोरखपुर, अगस्त 14 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आधुनिक सुविधाओं से युक्त बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं संस्कृति केंद्र को गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने निजी हाथों में सौंपने का निर्णय किया है। इसके लिए संचालन, रखरखाव और प्रबंधन के लिए रिप्क्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी किया है। इच्छुक फर्मो के साथ 20 को प्री बिड मीटिंग होगी। 09 सितंबर को तकनीकि बिड खोली जाएगी। प्राधिकरण के मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि लाइसेंस अवधि नोटिफाइड प्रारंभ तिथि से शुरू होकर दो वर्षों तक प्रभावी रहेगी। आवश्यकता और अनुमति मिलने पर दो वर्ष और बढ़ाया जा सकेगा। संपत्ति का संचालन, रखरखाव और प्रबंधन पूरी तरह लाइसेंसधारी की जोखिम, खर्च और जिम्मेदारी पर होगा। जीडीए की...