पलामू, अगस्त 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के चियांकी बाबा योगीराज पहाड़ी मंदिर परिसर में शनिवार की रात में जन्माष्टमी के मौके पर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। उद्घाटन पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने की। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि धार्मिक आयोजन से क्षेत्र में एकता और भाईचारे को बढ़ावा मिलता हैं। उन्होंने बाबा योगीराज पहाड़ी मंदिर को अद्भुत स्थल बताते हुए इसे पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने ने कहा कि जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का प्रतीक है और इस तरह के आयोजन से कलाकारों की प्रतिभा निखरती है। प्रसिद्ध कलाकार उमाशंकर मिश्र और उनकी टीम द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। उमा शंकर म्यूजिशियन ग्रुप के कलाकारों ने आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कीं जिन्हें देख लो...