पटना, जून 21 -- योगीपुर संप हाउस से नाला किनारे करीब एक किलोमीठर की दूरी में सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। करीब 6 माह से इस सड़क का पुनर्निमाण नहीं किया जा सका है। ठेकेदार द्वारा सड़क की खुदाई कर छोड़ दिया गया है। नये सिरे से इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से कांटी फैक्ट्री के लोगों के लिए हनुमान नगर और कंकड़बाग आना मुश्किल हो गया है। योगीपुर से कांटी फैक्ट्री तक की जर्जर सिमेंटेड सड़क को तोड़ कर नये सिरे से बनाना था। सड़क तोड़ते समय निकलने वाला मलवा भी सड़क किनोर रख दिया गया है। बारिश होने पर सारा मलबस कीचड़ बनकर सड़क पर चला आता है। इससे लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। कांटी फैक्ट्री से हनुमान नगर और कंकड़बाग आने के लिए यह प्रमुख सड़क है। सड़क पर गड्ढा होने से पानी भर जा रहा है। कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस सड़क की चौड़ाई 14 फीट से अ...