लखनऊ, जुलाई 1 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को उनके जन्मदिवस पर मंगलवार को सुबह से रात तक बधाई व शुभकामनाएं देने का सिलसिला चलता रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सुबह ही बधाई दे दी। उन्होंने एक्स पर लिखा 'उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! अखिलेश ने इसके जवाब में कहा कि आपकी शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद। लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, पीडीए की बुलंद आवाज़ अखिलेश भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई! आप स्वस्थ रहें, खुश रहें - हम इस न्याय और बराबरी की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ हैं। बसपा प्रमुख मायावती ने एक्स पर लिखा, 'समाजवादी पार्टी के प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में सांसद अखिलेश य...