गढ़वा, नवम्बर 10 -- केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय से लगभग आठ किलोमीटर दूर परती कुशवानी पंचायत के योगियावीर गांव का सिजुइया टोला आजादी के 78 साल बाद भी सड़क विहीन है। टोला उपेक्षित रहा है। टोले पर पचास घरों में निवास कर रही करीब 500 आबादी भगवान भरोसे अपना जीवन व्यतीत कर रही है। खासकर बरसात के दिनों में यह टोला टापू बन जाता है। जहां रास्ते में तीन से पांच फीट तक बह रहे पानी और कीचड़ के जोखिम भरे रास्तों पर लोगों को चलना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि सबसे बड़ी मुसीबत तब होती है जब कोई आदमी बीमार हो जाता है। बीमार आदमी को चारपाई पर लेकर नदी की तरह सड़क पर बहते पानी के तेज बहाव से गुजरते हुए लगभग एक किलो मीटर की दूरी तय कर योगियावी चौपाल के पास मुख्य सड़क तक जाना पड़ता है। सड़क पर बहते पानी के कारण टोले पर निवास कर रहे ग्रामीणों के बच्चे ...