चतरा, जून 24 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। भारी बारिश होने से योगियारा में एक कच्चा मकान गिर गया। ईश्वर की शुक्रिया किसी को कुछ नहीं हुआ है। सरकार गरीबों को पक्का मकान देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है वहीं उसके उलट चुने गए पंचायत प्रतिनिधि व सरकार में बैठे कुछ बाबू लोग सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना को हीं ठेंगा दिखा रहे हैं। अबूआ आवास योजना की बात करें या केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना की सभी में भ्रष्टाचार व्याप्त है। इसी कारण गरीबों का आज भी पक्का आवास नहीं बन पाया है। मामला प्रखंड के योगियारा पंचायत का है। जहां पिछले दिनों हुए भारी बारिश में पिंटू कुमार का मिट्टी का मकान भरभरा कर गिर गया।। घटना के वक्त घर में पिंटू कुमार की पत्नी तथा उनके दो बच्चे मौजूद थे। ये तो संयोग कहा जाय कि पूरा परिवार जिंदा बच गया वरना कोई बड़ी घटना...