चतरा, दिसम्बर 27 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर प्रखंड के योगियारा बाबा कुटी आश्रम में एक बार फिर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा। आश्रम परिसर में 2 जनवरी को श्रीलाल बाबा तथा 14 जनवरी को श्रीसतनाम बापू जी महाराज की पुण्यतिथि के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस धार्मिक आयोजन में झारखंड राज्य सहित अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रीलाल बाबा एवं श्रीसतनाम बापू जी महाराज के अनुयायी एवं श्रद्धालु शामिल होते हैं। श्रद्धालु बाबा की समाधि पर श्रद्धा भाव से चादर पोशी करते हैं एवं मत्था टेकते हैं और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु मन्नत मांगते हैं। लोगों की गहरी आस्था है कि बाबा की कृपा से उनकी मुरादें अवश्य पूरी होती हैं, जिसके बाद वे पुन: आकर दर्शन कर मन्नत उतारते ...