गोड्डा, जून 24 -- गोड्डा। पर्यटन कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, गोड्डा के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पथरगामा स्थित योगिनी स्थान मंदिर परिसर में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मुहिम का उद्देश्य मादक पदार्थों की रोकथाम एवं बचाव को लेकर आमजन को जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान बैनर, पोस्टर के माध्यम से लोगों को बताया गया कि नशा न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह सामाजिक, मानसिक एवं आर्थिक रूप से भी व्यक्ति को कमजोर करता है। इस अवसर पर नोडल अधिकारी आलोक कुमार, तथा अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...