आगरा, जून 21 -- तीर्थ नगरी सोरों में शनिवार को योगिनी एकादशी पर पंचकोसीय परिक्रमा का आयोजन हुआ। हरपदी में स्नान, वराह भगवान के पूजन के साथ पंचकोसीय परिक्रमा का शुभारंभ हुआ। परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं को जगह-जगह प्रसादी वितरित की गई। इस दौरान योगिनी एकादशी का महत्व भी परिक्रमार्थियों को बताया गया। शूकर क्षेत्र पंचकोसीय परिक्रमा समाज सेवा समिति आदितीर्थ शूकरक्षेत्र धाम सोरों के संयोजक एवं ब्राह्मण कल्याण सभा के संस्थापक अध्यक्ष शरद कुमार पांडे के नेतृत्व में पंचकोसीय परिक्रमा संपन्न हुई। इससे पूर्व उन्होंने योगिनी एकादशी का महत्व बताया। सुबह सात बजे श्रद्धालुओं ने हरपदी में स्नान किया, इसके बाद परिक्रमा में शामिल हुए। पंचकोसीय परिक्रमा समिति के सहसंयोजक आशीष भारद्वाज, विनोद दीक्षित, शैलेश यादव, बदन सिंह ने बताया कि पंचकोसीय परिक्रमा हर क...