नई दिल्ली, जून 19 -- Yogini Ekadashi 2025 Vrat Paran Muhurat: आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी व्रत रखा जाता है। इस साल योगिनी एकादशी 21 जून, शनिवार को है। पंचांग के आधार पर योगिनी एकादशी पर भद्रा का साया का रहने वाला है। एकादशी व्रत भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी को समर्पित है। मान्यता है कि इस दिन जगत के पालन हार भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। जानें योगिनी एकादशी पर भद्रा का समय, व्रत का फल, पूजन व व्रत का पारण समय। योगिनी एकादशी पर भद्रा का साया: हिंदू पंचांग के अनुसार, योगिनी एकादशी पर भद्रा सुबह 05 बजकर 24 मिनट से सुबह 07 बजकर 18 मिनट तक रहेगी। हिंदू धर्म में भद्रा काल को पूजा-पाठ के अशुभ माना गया है। यह भी पढ़ें- योगिनी एकादशी पर करें तुलसी ये जुड़े ये उपाय, जीवन में...