धनबाद, जून 22 -- झरिया, प्रतिनिधि। योगिनी एकादशी पर शनिवार को झरिया श्रीश्याम मंदिर से निसान शोभा यात्रा निकाली गई। सर्व प्रथम पंडित कैलाश पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ निसान पूजन कराया। निसान पूजन पर यजमान के रूप में किरण चिनानीया सोनु चिनानीया बैठे थे। निसान पूजन के बाद गाजे-बाजे व खुले वाहन पर फूलों से सुशोभित बाबा के भव्य दरवार के साथ निसान शोभा यात्रा निकली। यात्रा में 113 श्याम भक्त हाथों में निसान थे। शोभा यात्रा लक्ष्मीनिया मोड़, सब्जी पट्टी, बाटा मोड़, मेन रोड, चार नम्बर मोड़, धर्मशाला रोड, चिल्ड्रेन पार्क मोड़ होते हुए पुन: मंदिर पहुंची। जहां बारी-बारी से श्याम भक्तों ने बाबा के चरणों में निसान अर्पित किया। दोपहर पर विभिन्न प्रकार के फूलों, इत्र व तुलसी पत्ता से शृंगार पूजा की गई। शाम को संध्या आरती के बाद गायकों ने भजन की...