नई दिल्ली, जून 11 -- हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत अधिक महत्व होता है। हर माह में दो बार एकादशी तिथि पड़ती है। एक कृष्ण पक्ष में और एक शुक्ल पक्ष में। साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं। आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को योगिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। एकादशी तिथि भगवान विष्णु को अतिप्रिय होती है। इस दिन विधि- विधान से भगवान विष्णु की पूजा- अर्चना की जाती है। भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। आइए जानते हैं, योगिनी एकादशी डेट, पूजा-विधि, शुभ मुहूर्त. योगिनी एकादशी डेट- 22 जून को गृहस्थ और 23 जून को वैष्णवों के लिए योगिनी एकादशी है।योगिनी एकादशी पारण टाइम- 22 जून को, पारण (व्रत तोड़ने का) समय - 01:47 पी एम से 04:35 पी एम पारण तिथि के दिन हरि वासर समाप्त होने का समय - 09:41 ए एम 23 जून को एका...