खगडि़या, जुलाई 3 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि योगा दिवस के असर पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में खगड़िया जिले के स्कूली बच्चों ने सूबे में दूसरा स्थान पाया। जिस पर खगड़िया जिले के मोमेंटो से सम्मानित किया गया। बता दें कि शहर स्थित उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल सन्हौली के दर्जनभर बच्चे जिला का प्रतिनिधित्व राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में किया था। बच्चों द्वारा बेहतर प्रदर्शन पर राज्य में दूसरा स्थान मिला। बता दें कि गत 22 जून को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन हुआ था। इधर उक्त स्कूल के शिक्षक विजय कुमार सिंह व सभी प्रतिभागी बच्चों को डीईओ अमरेन्द्र कुमार गोंड मंगलवार की शाम को अपने कार्यालय में सम्मानित किया। इधर माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता विजय कुमार सिंह ने बताया कि योगा दिवस पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उनके स्कूल के बच्चे जिला का प्रतिनिधित्व कर जिल...