काशीपुर, अक्टूबर 13 -- जसपुर। विभिन्न आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की ब्लॉक स्तरीय योगा प्रतियोगिता में पूर्णानंद तिवारी इंका के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। जिले के लिए 18 बालिकाओं समेत 36 खिलाड़ियों का चयन हुआ। सोमवार को पूर्णानंद तिवारी इंका के योगा कक्ष में आयोजित स्पर्धा का उद्घाटन प्रधानाचार्य सर्वेश वर्मा ने किया। अंडर-14 में पूर्णानंद इंका की आफिया, हर्षिता, सृष्टि, बालक वर्ग में दीशु गुप्ता, कार्तिक और अंडर-17 बालिका में शुमायला, शाहेनूर, शालिनी, नेहरू राइंका की सोफिया रहे। बालक वर्ग में पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज के प्रिंस, ईशान, मो. शोएब आलम, जय कुमार और बालिका वर्ग में सृष्टि, अजरा अरमीन का जनपद के लिए चयन हुआ। यहां केशव सिंह, सुभाष चंद्र ,संजय वर्मा, तस्लीम अहमद, राजेश चौधरी, ताबिंदा अली, दीपक कुमार, प्रभा रानी, मोनिका, रवि कुमार र...