उत्तरकाशी, मई 17 -- योग दिवस के अवसर पर शनिवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चमियारी द्वारा बिरजा इंटरमीडिएट कॉलेज चिन्यालीसौड़ में योग शिविर व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। योग भाषण प्रतियोगिता में 12 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें कक्षा 11 की अदिति पैन्यूली ने प्रथम स्थान, कक्षा 12 की प्रियांशी चौहान ने द्वितीय व कक्षा 11 के अंशचंद रमोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें स्मृति चिह्न व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। शनिवार को आयोजित योगा पर आधारित कार्यक्रम के दौरान डॉक्टरों, शिक्षकों व छात्रों ने जहां बच्चों को योग के महत्व के बारे में बताया और इसके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर के बारे में जानकारी दी। वहीं, शिक्षक एवं छात्रों के साथ योगाभ्यास भी किया। इसके तहत बिरजा इंटरमीडिएट कॉलेज में सूर्य नमस्कार एवं विभिन्न प...