बदायूं, जून 12 -- डीएम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम योगा फॉर वन अर्थ वन हेल्थ रखी गई है। 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह तथा 21 जून को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। डीएम ने कहा कि सभी तहसीलों पर भी संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के तहत योग सप्ताह व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप से मनाया जाये। इसके लिए योग गुरुओं व समाज के प्रबुद्ध जनों से समन्वय स्थापित करें। बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम अवनीश राय ने कहा कि योग प्रत्येक मनुष्य के मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने अधिकारियों से आमजन को योग की महत्वता से अवगत कराते हुए योग सप्ताह व 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप से मनाने के निर्देश दिए। सीडीओ केशव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रयत्...