शामली, जून 22 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वर्ष की थीम योगा फॉर वन अर्थ वन हेल्थ, एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग के दृष्टिगत शनिवार को आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा शहर के आरके इंटर कालेज में 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडों साधकों ने योगाभ्यास कर योग को अपने दैनिक जीवन में ग्रहण करने का संकल्प लिया। शनिवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ एमएलसी वीरेंद्र सिंह, एमएलसी मोहित बेनीवाल, विधायक प्रसन्न चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल एवं शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी संजय कुमार, डीएम अरविन्द कुमार चौहान, सीडीओ विनय कुमार तिवारी एवं एडीएम सत्येन्द्र सिंह, द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल संबोधन सुना गया। प्रधानमंत्री ने अपने उद्ब...