हल्द्वानी, अगस्त 16 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में योगा ट्रेनर ज्योति मेर की हत्या के मामले का खुलासा न होने से नाराज पहाड़ी आर्मी ने पहले बुद्ध पार्क में धरना दिया। इसके बाद पुलिस बहुद्देशीय भवन पहुंचकर प्रदर्शन किया। यहां उन्होंने एसपी सिटी से मुलाकात कर खुलासा करने की तिथि बताने को कहा। पुलिस ने सोमवार तक का वक्त दिया है। पहाड़ी आर्मी समेत सामाजिक संगठनों के सदस्यों व स्थानीय लोगों ने योगा ट्रेनर ज्योति मेयर की हत्या का खुलासा नहीं होने पर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। पहाड़ी आर्मी के संस्थापक हरीश रावत ने कहा कि वह पिछले तीन सप्ताह से हत्याकांड के खुलासे की मांग कर रहे हैं लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि पुलिस कई टीम बनाकर आरोपियों की खोजबीन में लगी है। सोमवार तक हर हाल में पुलिस को खुलासा करने को कहा, ...