हल्द्वानी, अगस्त 8 -- हल्द्वानी। सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल ने शुक्रवार को एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर योगा ट्रेनर की हत्या के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। संगठन के महिला प्रभारी सीमा बत्रा ने बताया कि 30 जुलाई को योगा ट्रेनर ज्योति मेर की उनके घर में हत्या कर दी गई। इसके बाद से आरोपी योगा सेंटर के मालिक दो भाई अजय और अभय फरार हो गए। घटना के नौ दिन बीतने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। संगठन ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...